ENG vs NZ : आज से क्रिकेट के महाकुंभ की होगी शुरुआत, पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड होंगे आमने-सामने

,

Share:

ODI World Cup 2023 First Match : विश्व कप 2023 की शुरुआत आज यानी 5 अक्टूबर से हो रहा है. क्रिकेट के इस महाकुंभ का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में दो बजे से खेला जाएगा. ऐसे में आपके मन भी कई तरह के सवाल होंगे? मैच के दौरान बारिश की क्या संभावनाएं हैं? पिच कैसा खेलेगी? मुकाबला फ्री में कहां देख सकते हैं और आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित-11 क्या हो सकती है?

मौसम का मिजाज जानिए?
विश्व कप-2023 की कई प्रैक्टिस मैचेस बारिश की भेंट चढ़ चुकी है. ऐसे में अब जब मुकाबला शुरू होने वाला है. काफी लोगों के मन में सवाल है कि अहमदाबाद में आज के मैसम का मिजाज कैसा रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार अहमदाबाद में आज बारिश की संभावना नहीं है. दोपहर में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

2 बजे से शुरू होगा मुकाबला
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. वहीं, टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे किया जाएगा. वहीं, पिच की बात करें तो शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग और सीम मिल सकती है. लेकिन बल्लेबाज के एक बार क्रीज में जम जाने के बाद गेंद बल्ले में अच्छी से आनी शुरू हो जाएगी.

ऐसे देख सकते हैं फ्री में मैच
विश्व कप-2023 के सारे मुकाबले फैंस इस बार फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए फैंस को बस अपने मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप इंस्टाल करना होगा. इसी एप पर विश्व कप-2023 के सारे मुकाबले फ्री में दिखेंगे.

दोनों टीमों की संभावित-11

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड

 

Tags:

Latest Updates