राहुल गांधी के खिलाफ धारा 109 में शिकायत दर्ज !

|

Share:


बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मामले को लेकर संसद में दिन भर हो हंगामा हुआ.संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से दावे और बयानबाजी जारी है. इस घटना में भाजपा सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए हैं. सारंगी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिर गए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में यूपी के फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी चोटिल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भाजपा सांसदों ने दर्ज कराई शिकायत

इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज संसद मार्ग थाने पहुंचकर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि धक्का-मुक्की में दो सांसदों को चोट आई है. हमने राहुल गांधी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 109 में शिकायत दी है.

कांग्रेस सांसद भी पहुंचे थाना

वहीं, कांग्रेस सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भी भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए संसद मार्ग पुलिस थाने पहुंचा, जिसमें कांग्रेस की महिला सांसद भी शामिल थीं. इस मौके पर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि झूठे आरोप लगाना भाजपा के चरित्र में है. भाजपा ने बाबासाहेब अंबेडकर के बारे में जो कहा है, उस पर पर्दा डालने के लिए यह ‘नाटक’ और ‘नौटंकी’ की है. उन्होंने कहा कि यह सब भाजपा सांसदों के राहुल गांधी का रास्ता रोकने के कारण हुआ.

Tags:

Latest Updates