बाबा साहेब

कांग्रेस ने भाजपा सांसदों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए ये गंभीर आरोप

|

Share:


कांग्रेस के सांसदों ने आज संसद मार्ग स्थित पुलिस स्टेशन में भाजपा के सांसदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सांसदों ने उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की की जिससे उनको गंभीर चोटें आई हैं.

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस स्टेशन में एफआईआर कराए जाने का वीडियो शेयर करते हुये लिखा है कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब का अपमान किया.

आज बाबा साहेब के अपमान के खिलाफ संसद परिसर में इंडिया गठबंधन के सांसद प्रदर्शन कर रहे थे.

जब इंडिया गठबंधन के सांसद मकर द्वार पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद बीजेपी के सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की.

 

भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ केस किया
गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में उनके वयोवृद्ध सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को धक्का दिया जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई और टांके लगाने पड़े.

भाजपा के एक अन्य सांसद महेश राजपूत को भी चोट आई.

दोनों सांसदों का इलाज राममनोहर लोहिया अस्पताल में किया जा रहा है. इस मसले पर संसद परिसर में झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे और राहुल गांधी के बीच तीखी बहस हो गयी.

वायरल वीडियो में निशिकांत दुबे कहते सुने गये कि आपने एक वयोवृद्द व्यक्ति को धक्का दे दिया. जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि इन्होंने पहले धकेला था.

गृहमंत्री अमित शाह के बयान से छिड़ा विवाद
यह पूरा विवाद मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहेब पर दिए गये एक बयान से जुड़ा है.

सोशल मीडिया में तैर रहे इस वीडियो में अमित शाह कहते सुने जा सकते हैं कि विपक्ष के लोगों के लिए अंबेडकर का नाम लेना आजकल फैशन हो गया है. लोग पूरे दिन अंबेडकर-अंबेडकर कहते रहते हैं.

यदि इतना ही नाम भगवान का लेते तो अगले सात जन्म तक स्वर्ग मिल जाता. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियां कह रही हैं कि गृहमंत्री ने बाबा साहेब का अपमान किया है. भाजपा को अंबेडकर का नाम तक लेना गंवारा नहीं है.

वहीं, अमित शाह कह रहे हैं कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. भाषण के केवल अंश मात्र को शेयर किया जा रहा है. यह मेरा पूरा व्यक्तव्य नहीं है.

Tags:

Latest Updates