राजद ने अल्बर्ट एक्का चौक पर जलाया केंद्र सरकार का पुतला

, , , ,

|

Share:


TFP/DESK : बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर सियासत जारी है. इसी बीच राजधानी रांची  में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इसे लेकर राजद ने अल्बर्ट एक्का चौक में अमित शाह का पुलता जलाया. और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे बाजी किया.  राजद के नेताओं ने कहा कि अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए.

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को सदन में संविधान पर हो रहे चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों को कहा था कि बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेना आजकल फैशन हो गया है. जिसे देखो वही अंबेडकर-अंबेडकर कहता रहता है. अरे यदि आप लोगों ने इतना ही नाम भगवान का लिया होता तो सात जन्मों के लिए स्वर्ग पा जाते.

अमित शाह के इसी बयान पर देश से लेकर राज्य में सियासत गरमाया हुआ है.  इसे लेकर विपक्ष के नेता, सांसद, विधायक और मंत्री केंद्र सरकार पर हमलावर है. और अमित शाह के इस्तीफे और मांफी मांगने की मांग कर रहा है.

Tags:

Latest Updates