Ranchi : पीएम मोदी 2 अक्टूबर को झारखंड दौरे पर आएंगे. जहां वे हजारीबाग में परिवर्तन यात्रा का समापन करेंगे साथ ही विनोबा भावे विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
पीएम मोदी इस कार्यक्रम में राष्ट स्तरीय कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कई बड़े सौगात भी राज्य को मिल सकता है.
वहीं इसकी तैयारी शुरू हो गई है, विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में तीन टेंट बनाए जा रहे है.
वहीं एक मंच भी तैयार किया जा रहा है. यहा 20 हजार से अधिक लोगों की बैठने का इंतजाम किया जा रहा है, जिसके बाद 30 सितंबर को टेंट बनाकर जिला प्रशासन को हेंडओवर कर दिया जाएगा.
टेंट बनाने में 150 से अधिक मजदूर सुबह शाम काम कर रहे हैं, टेंट बनाने के साथ ही यहां प्रशासनिक गतिविधि भी तेज हो गई है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी पूरे मैदान की जांच कर रहे हैं. शनिवार को मेटल डिटेक्टर से कोने-कोने की जांच की गई. वहीं वरीय पदाधिकारी का भी आने-जाने का दौर लगा हुआ है.