Ranchi : क्या झारखंड के एकलौते एनसीपी विधायक कमलेश सिंह अब भाजपा में शामिल हो जाएंगे क्या अब कमलेश सिंह को भाजपा हुसैनाबाद से देगी टिकट , क्या कमलेश सिंह हुसैनाबाद से ही लड़ेंगे या शिफ्ट करेंगे अपनी सीट.
दरअसल मीडिया रिपोर्टस की माने तो एनसीपी के इकलौते विधायक कमलेश कुमार सिंह आगामी तीन अक्टूबर को भाजपा का दामन थामने वाले है. इसकी जानकारी खुद विधायक कमलेश कुमार सिंह दी है. उन्होंने बताया कि तीन अक्टूबर को दोपहर 12 बजे भाजपा के प्रदेश कार्यालय में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
इस दौरान कमलेश सिंह के साथ उनके बेटे एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्य सिंह के अलावा एनसीपी के पदाधिकारी और हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.शानिवार को हुसैनाबाद से एनसीपी विधायक कमलेश कुमार सिंह ने रांची में बीजेपी के झारखंड चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकार की थी.
जिसके बाद से ही ये राजनीतिक गालियारों में ये चर्चाएं तेज हो गई थी. वहीं खबर है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद कमलेश कुमार सिंह को हुसैनाबाद से पार्टी का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. वहीं हुसैनाबाद विधानसभा से अब तक भाजपा और आजसू के कई नेता जो अपनी दावेदारी कर रहे हैं. उनकी ओर से कमलेश सिंह को चुनौती भी मिल रही है.
बता दें कि हुसैनाबाद सीट से सीटिंग विधायक होने के नाते चुनाव की तैयारियों में लगे है. इसके अलावे भाजपा और आजसू पार्टी के कई नेता अपनी दावेदारी कर रहे हैं. इनमें भाजपा की ओर से विनोद सिंह , प्रफुल्ल सिंह. कर्नल संजय सिंह , रविंद्र सिंह , कामेश्वर कुशवाहा और अशोक सिंह समेत कई नामों की चर्चा है.
दूसरी ओर आजसू पार्टी की ओर से पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता औऱ पूर्व आईपीएस संजय रंजन सिंह ने नाम भी चर्चा में है. लेकिन अब कमलेश सिंह भाजपा में शामिल होने वाले है. जिसके कारण यहां भाजपा खेमे में मुश्किलें बढ़ सकती है.
बहरहाल अगर हम आपको हुसैनाबाद सीट की बात करे तो. साल 200 में आरजेडी से संजय यादव ने विधायक बने. फिर 2005 के चुनाव में एनसीपी प्रत्याशि कमलेश कुमार सिंह चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. वहीं 2009 में एक बार आरजेडी से संजय यादव चुनाव जीता. 2014 में यहां से बसपा प्रत्याशि शिवपूजन मेहता एनसीपी प्रत्याशि कमलेश सिंह को हराकर विधायक बने, हालांकि अब शिबपूजन मेहता आजसू का दामन थाम लिया है.
जबकि पिछला चुनाव में एनसीपी की टिकट पर कमलेश कुमार सिंह चुनाव जीतकर दोबारा विधानसभा पहुंचे. हालांकि अब वे भाजपा ज्वाइन करने वाले है, ओर बहुत संभावना है कि भाजपा उन्हें यहाँ से अपना उम्मीदवार बनाए.
वहीं हम हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की बात करें तो यहा कुल मतदाताओं संख्या 3 लाख 17 हजार 450 है, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 52 हजार 789 हैं। इनमें 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 10 हजार 326 है, जो चुनाव में काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे.
बहरहाल अगर भाजपा कमलेश सिंह को टिकट देती है तो ऐसा में यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि क्या कमलेश सिंह इस चुनाव में जीत पाते है या नहीं.