Ranchi : भाजपा और आजसू के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. मीडिया रिपोर्ट् की माने तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर देर रात तक चली बैठक में ये तय हो गया है कि आजसू कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
माना जा रहा है, झारखंड विधानसभा में आजसू को 11 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने का मौका मिलेगा. हालांकि अब ये कौन सी सीटे हो सकती है ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है अगले हफ्ते में आधिकारिक रूप से सीट बांटवारे की घोषणा कर दी जाएगी.
बता दें कि आजसू भाजपा से 13 सीटों की मांग कर रहा था. लेकिन भाजपा सिर्फ 9 सीटें ही देना चाह रही थी, हालांकि अब सीटों को बात बन गई है.