TFP/DESK : राजद (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुंबई के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी की गई.
मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक लालू यादव को 10 सितंबर को एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था और बुधवार को उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव को एक या दो दिन में छुट्टी मिल सकती है.
उन्हें 10 सितंबर को डॉ. संतोष डोरा और डॉ. तिलक सुवर्णा द्वारा एंजियोप्लास्टी के लिए एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में फिर से भर्ती कराया गया था.
बता दें कि इससे पहले भी साल 2014 में लालू यादव की एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में छह घंटे लंबी महाधमनी वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी. उन्होंने 2018 और 2023 में फॉलो-अप के लिए अस्पताल का दौरा किया था.
एंजियोप्लास्टी क्या है ?
एंजियोप्लास्टी एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें हृदय की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लाई करने वाली रक्त वाहिकाओं को खोला जाता है.
मेडिकल भाषा में इन रक्त वाहिकाओं को कोरोनरी आर्टरीज कहते है. डॉक्टर अक्सर दिल का दौरा या स्ट्रोक जैसी समस्याओं के बाद एंजियोप्लास्टी का सहारा लेते है.