Ranchi : पीएम मोदी 15 सितंबर को झारखंड दौरे पर आने वाले है. प्रधानमंत्री इस्पात नगरी जमशेदपुर आएंगे. ऐसे में उनके स्वागत के लिए शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. चौक-चौराहों की सफाई के साथ-साथ सड़कों और डिवाइडरों पर भी रंग-रोगन का काम हो रहा है.
दीवारों पर झारखंडी लोककला को दर्शाते हुए पेंटिंग बनाई जा रही है, जिनमें सोहराय, पैटकर, और कोहबर जैसी पारंपरिक चित्रकलाएं शामिल हैं. खास बात ये कि इन पेंटिंग्स को कोई पेशेवर कलाकार नहीं, बल्कि स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया जा रहा है, जो झारखंडी जीवन और संस्कृति को जीवंत कर रही हैं.
साफ-सफाई के साथ-साथ सड़क के गड्ढों को भी भरकर पूरी तरह से ठीक किया जा रहा है. शहर में नालियों की भी सफाई की जा रही है, ताकि प्रधानमंत्री के दौरे पर शहर की स्वच्छ और सुंदर छवि प्रस्तुत हो सके. जमशेदपुर का यह विशेष साज-सज्जा प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के सम्मान में की जा रही है.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जमशेदपुर से दो वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे. ये ट्रेनें टाटानगर से दो महत्वपूर्ण मार्गों पर चलेंगी. पहली टाटानगर से पटना और दूसरी टाटानगर से ब्रह्मपुर तक. पीएम मोदी इन दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे क्षेत्र के लोगों को तेज और आधुनिक परिवहन सुविधा मिलेगी.