उत्पाद सिपाही

“ BJP के लोग सरकार गिराने में लगे हैं, लेकिन हम…

|

Share:


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य के हर जिले का दौरा कर रहे हैं इसी क्रम में वे बीते कल गोड्डा जिला के महागामा पहुंचे. महागामा में सीएम सोरेन ने जनता के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया और भाजपा पर खूब हमला किया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- भाजपा के गिद्ध अब संथाल को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं. मणिपुर एक साल से जल रहा है. वहां बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है. लोग पलायन को विवश हैं, लेकिन केंद्र सरकार के मुखिया एक बार भी वहां नहीं गए. इन्हें किसी से कोई लेना-देना नहीं है.

आज ये पंजाब-हरियाणा नहीं जा सकते, क्योंकि किसान इनके विरोध में हैं. जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव में भी इन्हें मुंह की खानी पड़ेगी. अब इनकी नजर झारखंड पर है.

उन्होंने कहा कि ये लोग सरकार गिराने में लगे हैं.पर जब गरीब-गुरबा और करोड़ों लोगों का आशीर्वाद हो तो दुश्मन लाख बड़ा हो, किसी का बाल भी बांका नहीं हो सकता. हमने विभिन्न योजनाओं से जोड़कर लोगों को हक दिया है. आने वाले चुनाव में हमें वोट मांगने का पूरा अधिकार है, क्योंकि हमने जनता के लिए काम किया है। गांव के लोग खेती-बाड़ी से जुड़े हैं. झारखंड रूपी पेड़ की जड़ गांवों में है. इसलिए आपकी सरकार जड़ को मजबूत करना चाहती है.

 

 

 

Tags:

Latest Updates