झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरु हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने स्तर से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रही है. लेकिन झारखंड में राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं की आपस में ही नहीं बन रही है. सभी जिलों के कार्यकर्ता किसी न किसी कारण से अपने ही पार्टी के लोगों से भिड़ जा रहे हैं. बीते कल बीजेपी ने राज्य के 81 विधानसभा सीटों के लिए कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की. इस दौरान कई जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गये.
हजारीबाग में कार्यकर्ताओं की सूची में छेड़छाड़ को लेकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. विश्रामपुर में एक संभावित प्रत्याशी की ओर से विजिटिंग कार्ड वितरित किये जाने को लेकर हंगामा हुआ. इधर रांची, हटिया, कांके, खिजरी विधानसभा में शांतिपूर्ण तरीके से रायशुमारी हुई.
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की बात करें तो पार्टी की स्क्रीनिंग कमेट झारखंड पहुंची चुकी है. रांची, पलामू, हजारीबाग और धनबाद जिला के विधानसभा सीटों पर रायशुमारी होगी. इसमें दावेदारों की जमीनी ताकत का आकलन स्क्रीनिंग कमेटी करेगी. पार्टी के पदाधिकारियों से वास्तविक स्थिति जानने का प्रयास होगा. जिलाध्यक्षों से मिली सूची का सबसे पहले स्क्रीनिंग कमेटी समीक्षा करेगी. पिछले चुनाव परिणाम का भी आकलन होगा. कमेटी सबसे पहले रांची, उसके बाद पलामू, फिर हजारीबाग और धनबाद जायेगी.