Ranchi : केंद्रीय निर्वाचन आयोग कभी भी झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. वहीं राज्य में चुनाव को लेकर सियासी तपीश तेज हो गई है. भाजपा के शीर्ष नेताओं का झारखंड दौरा भी लगातार हो रहा है, इसी कड़ी आगामी 21 सितंबर को केंद्रीय मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर आने वाले है.
बता दें कि अमित शाह दुमका से शुरू हो रही बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे. इसके अलावे इस यात्रा में बीजेपी शासित प्रदेशों के 4 मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
गौरतलब है कि झारखंड में बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. इसकी शुरुआत दुमका से 21 सितंबर को होगी. परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इसमें शामिल होंगे.
उनके अलावे भाजपा शासित प्रदेशों त्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करेंगे.
मालूम हो कि 21 सितंबर को दुमका से शुरू हो रहे परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झंडी दिखाकर इस यात्रा को शुरू करेंगे.