Ranchi : राज्य सरकार की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने असम के मुख्यमंत्री व झारखंड भाजपा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री व प्रभारी शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. हालांकि इनके खिलाफ 2 सितंबर को ही पत्र के माध्यम से शिकायक दर्ज कराई गई है.
राज्य. सरकार ने शिकायत पत्र में क्या लिखा
मिली जानकारी के अनुसार शिकायत पत्र में लिखा गया है कि हिमंता बिस्वा सरमा और शिवराज सिंह चौहान झारखंड के विभिन्न समुदायों के बीच में नफरत फैला रहे हैं साथ ही राज्य के शीर्ष अफसरों को धमकी दे रहे हैं.
हिमंता ने झूठे बयान दिए हैं क्या यह राज्य के शीर्ष अधिकारियों और सरकारी पदाधिकारियों का चरित्र हनन नही हैं. इतना ही नहीं राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से मांग की है कि दोनों नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
चुनाव आयोग को दिए गए पत्र में ये भी जिक्र किया गया है कि दोनो नेताओं के झारखंड दौरे के दौरान उनके भाषण उत्तेजक शत्रुतापूर्ण और झारखंड के प्रशासन के खिलाफ होते है. दोनों ने डीजीपी, एसएसपी, एसपी जैसे बड़े अधिकारियों की गतिविधियों के खिलाफ बयान दिया है.
इस वजह से सरकारी अधिकारी में प्रतिशोघ का डर है और वे अपने कर्तव्य का पालन करने में हतोत्साहित हो रहे हैं. यही नही राज्य सरकार ने हिमंता बिस्वा सरमा और शिवराज सिँह चौहान समेत भाजपा के अन्य नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशोट चुनाव आयोग को सौंपा है.
साथ ही पत्र में सरकार की तरफ से कहा गया है कि दोनों नेताओं की गतिविधियां और बयान गलत है. ये जानबूझकर योजनाबद्ध तरीके से प्रशासनिक अधिकारियों को बदनाम करने वाला है. ताकि झूठे आरोपों के आधार पर अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार की जा सके. और जब आचार संहिता लागू हो, तब चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी जा सके.
ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा राज्य के अफसरों को डराने की कोशिश कर रही है. ताकि जब वह धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करें, तो उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई ना हो.
चुनाव आयोग ने क्या कहा ?
बता दें कि इस खबर पर अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस ने चुनाव आयोग से प्रतिक्रिया भी ली है जिसमें आयोग ने कहा कि झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू नहीं है लिहाजा वह इस मामले में कुछ कर नहीं सकते.
वहीं राज्य सरकार का कहना है कि अभी तक राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू नहीं है लेकिन भाजपा ने 17 जून को शिवराज सिंह चौहान को प्रभारी और हिमंता बिस्वा सरमा को सह प्रभारी नियुक्त किया है.
“झारखंड के आसामान में राजनीतिक गिद्ध मंडराने लगे हैं “
बहरहाल बीते कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी झारखंड भाजपा चुनाव प्रभारियों का बगैर नाम लिए निशाना साधा है . हेमंत सोरेन ने कहा था कि जल्द ही चुनाव की घंटी बजने वाली है.
इसलिए अभी से झारखंड के आसामान में राजनीतिक गिद्ध मंडराने लगे हैं, कोई असम से आ रहा है तो कोई छत्तीसगढ से.
अभी छोटे छोटे गिद्ध उड रहे ,कुछ दिनों में बड़े गिद्ध भी आएंगे, आपके बीच ये झूठ का खाना परोसेंगे, झूठे आश्वासन देंगे.
यही नहीं हेमंत ने तो लोगो से यह भी कह दिया कि ये लोगो आपको दिग्भ्रमित करेंगे, लेकिन आप सावधान रहिएगा. याद रखिएगा कि बीते चार वर्षों में इन लोगों ने मुझे कितना परेशान किया.