झारखंड

Jharkhand Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान का असर झारखंड के इन जिलों में

,

|

Share:


Ranchi : आज भी पूरे राज्य में झमाझम बारिश होने के आसार है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान का असर राज्य के अलग-अलग जिलों में दिखने लगा है. वहीं इसे लेकर मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, गुमला और सिमडेगा जिला शामिल है जहां अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है, इसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

मौसम विभाग की ओर से कल के बाद अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश की बात उम्मीद जताई गई है इसे लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से 13 सितंबर से 14 सितंबर को देवघर, दुमका, धनबाद, गिरिडीह, गोड‌्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

14 सितंबर को मध्य झारखंड के 6 जिलों में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इसमें रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिले शामिल हैं.

 

Tags:

Latest Updates