Ranchi : आज शिबू सोरेन के बड़े बेटे व झारखंड आंदोलन के प्रणेता पूर्व विधायक स्व. दुर्गा सोरेन की जंयती है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने दुर्गा सोरेन स्मारक, लोवाडीह, नामकोम स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पर तसवीरों को साझा कर लिखा कि झारखण्ड अलग राज्य आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी आदरणीय दादा स्व दुर्गा सोरेन जी की जयंती पर शत-शत नमन।
https://x.com/HemantSorenJMM/status/1833422366052925452
गरीब, वंचित और शोषित वर्ग के लिए हमेशा खड़े रहने वाले मेरे अभिभावक दादा का जीवन हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहा है, हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। स्व दुर्गा सोरेन अमर रहें! अमर रहें! अमर रहें! जय झारखण्ड!