Ranchi : विधानसभा चुनाव से पहले जयराम महतो को लगा बड़ा झटका. JLKM पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष संजय मेहता ने पार्टी इस्तीफा दे दिया है. संजय मेहता ने इसे लेकर एक लेटर पैड पर एक पत्र जारी करते हुए अपना इस्तीफा पार्टी के अध्यक्ष को सौंपा है.
उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्राथमिक सदस्यता एंव केंद्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के संदर्भ में, आगे लिखा भगवान बिरसा मुंड़ा, बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर, नीलांबर पीतांबर, सिदो कान्हू, चांद भैरव फूलो झानो, जयपाल सिंह मुंड़ा रधुनाथ महतो ,तिलका मांझी समेत अन्य क्रांतिकारियों के बारे में जिक्र करते हुए लिखा सभी क्रांतिकारियों महापुरूषो के सपनों का झारखंड बनाने की सोच रखता हूं.
इस परिकल्पना को सकार करने के संघर्ष में मुझे चिंतन मनन करने की आवश्यकता महसूस हो रही है. अत संगठन के प्राथमिक सदस्यता एंव केंद्रीय उपाध्यक्ष के पद से अपना इस्तीफा देता हूं. बता दें कि संजय महतो जेएलकेएम पार्टी कि टिकट से हजारीबाग लोसकभा क्षेत्र में चुनाव लड़ा था, हालांकि वे चुनाव में जीतने में सफल नहीं हो पाए थे.