हेमंत कैबिनेट में चंपाई की जगह लेंगे रामदास सोरेन ,कल होगा शपथ !

|

Share:


घाटशिला से झामुमो विधायक रामदास सोरन चंपाई सोरेन की जगह कल यानी 30 अगस्त को  मंत्री पद की शपथ. इसके लिए राजभवन को प्रस्ताव भेज दिया गया है. इससे पहले वह साल 2009 में भी घाटशिला से विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. पार्टी में वह चंपाई सोरेन के बाद कोल्हान के दूसरे सबसे वरिष्ठ नेता हैं. शिबू सोरेन और चंपाई सोरेन के साथ उन्होंने झारखंड आंदोलन में सक्रिय रहे थे. आदिवासी समाज के बीच उनकी पैठ है.

दूसरी ओर राज्यपाल संतोष गंगवार ने चंपाई सोरेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. बता दें कि चंपाई सोरेन कल भाजपा ज्वाइन करेंगे. इससे पहले उन्होंने झामुमो के सभी पदों व मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

Tags:

Latest Updates