Ranchi : सोमवार देर रात पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जिसके बाद अटकलों पर अब विराम लग गया.चंपाई सोरेन आगामी 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे. इसकी जानकारी असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने दी है.
वहीं इसे लेकर गोड्डा सांसद ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा कि चंपाई सोरेन जी को माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी की उपस्थिति में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा जी ने भाजपा में लाया .
आगे लिखा आज देवघर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, यह भूकंप राज्य में हुए राजनीतिक झटके को आगे बढ़ाएगा. भाजपा का टिकट निष्ठावान,समर्पित जीतने वाले कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा.
सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि जिस तरह मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आपने दिन रात मेहनत किया वही विधानसभा में भाजपा को जिताने के लिए करना है,मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत करुंगा । विपक्षी व स्वार्थी लोगों के विचारों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त करें ।अर्जुन की तरह अपना लक्ष्य झारखंड में भाजपा का सरकार बनाना है.