ईडी कार्यालय के समक्ष आज कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

, ,

|

Share:


Ranchi : कांग्रेस आज ईडी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी. पार्टी के नेता कार्यकर्ता केंद्र सरकार की जवाबदेही की मांग करेगी.

बता दें कि यह फैसला एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से आयोजित बैठक में लिया गया है.

बता दें कि राज्यों में प्रदेश कांग्रेस की समितियां आज यानी गुरूवार को देश भर में ईडी कार्यालयों के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगी. व

ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार आज साढ़े ग्यारह बजे हनू स्थित ईडी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन होगा.

बता दें कि इस बैठक में विशेषत अडानी महाघोटाला. देशव्यापी जाती जनजगणना और भारत के संविधान अन्तर्गत निहित आर्थिक, समाजिक और राजनीतिक न्याय के प्रावधानों के वास्तविक सम्मान की आवश्यकता सहित गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने आडानी महाघोटाला की जांच के लिए बार बार जेपीसी का आह्नान किया है जिसे पहली बार हिंडनबर्ग रिर्पोट द्वारा उजागर किया गया था.

Tags:

Latest Updates