Ranchi: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी जेएसएससी. झारखंड में सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा लेने वाली सबसे बड़ी संस्था. आप चाहें न चाहें, आयोग आपको याद रहेगा. लगता है कि आयोग के अधिकारी, पदाधिकारी और कर्मी बड़े अन्ना यानी सुनील शेट्टी के फैन हैं. वो डायलॉग तो सुना होगा आपने. मैं तुम्हें भूल जाऊं हो नहीं सकता. तुम मुझे भूल जाओ ये होने नहीं दूंगा.
कई बार सोचता हूं क्यों ही आयोग के बारे में बात करना. उनको उनका काम करने दो लेकिन फिर बात करनी ही पड़ती है क्योंकि जेएसएससी काम नहीं कारनामे करती है. वो बचपन में कहानी पढ़ी होगी आपने. गोपी की कहानी जो 5 मिनट में आता हूं कहकर हर बात टाल देता है. आयोग अपना वही गोपी है. जिसका गठन तो हुआ था नौकरियों के लिए परीक्षा लेने के लिए लेकिन पिछले 24 वर्षों से इसका मुख्य काम टालना हो गया हो. अब आयोग ने क्या कर दिया. वो समझ लेते हैं. फिर आगे बात करेंगे.
मई 2022 में जेएसएससी ने झारखंड के अलग-अलग विभागों में निम्नवर्गीय लिपिक औऱ स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया. आवेदन जमा करने की समय सीमा भी निर्धारित थी. 20 मई से 19 जून 2022 तक. सामान्य और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रखा गया 100 रुपया. एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए आदेवन शुल्क था 50 रुपया. दिव्यांगों को कोई फीस नहीं देनी थी. ठीक है. जो भी वजह रही है लेकिन आयोग ने आवेदन जमा करने की तारीख में संशोधन किया. अब 27 मई से 26 जून तक आवेदन जमा करना था.
हालांकि, इसमें फिर संशोधन हुआ. अब आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2022 थी. परीक्षा की संभावित तारीख भी जारी की गई लेकिन कभी ली ही नहीं गई. वही अपरिहार्य कारण वाली बीमारी की वजह से.
2023 में जेएसएससी ने निम्नवर्गीय लिपिक और स्टेनोग्राफर भर्ती का संशोधित विज्ञापन फिर जारी किया. इसमें नियमित के साथ कुछ बैकलॉग पद भी जोड़े गये. अब आवेदन जमा करने की समय सीमा 20 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 थी.
हालांकि, इस बार पहले यानी जुलाई 2022 में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा फीस जमा नही करना था. उनको दोबारा आवेदन करते समय पहले वाले आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर औऱ जन्मतिथि अंकित करना था. परीक्षा की संभावित तारीख भी आई थी लेकिन वो संभावित ही रही. नवंबर 2023 में आवेदन जमा हुआ.
अब अगस्त 2024 है. 10 महीने बीत गये. आयोग परीक्षा नहीं ले पाया.
इन्हीं पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने इस साल फिर नये सिरे से विज्ञापन जारी कर दिया. समस्या इस बार यह है कि इंडरमीडिएट स्तरीय निम्नवर्गीय लिपिक और स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए पहले जमा किया गया आवेदन रद्द कर दिया गया है. सभी अभ्यर्थियों को नये सिरे से आवेदन करना है. पुराना डाटा खत्म हो चुका है.
माने, मई 2022 और फिर नवंबर 2023 में जिन्होंने आवेदन किया था, उन्हें इस बार आवेदन करने के लिए दोबारा से फीस जमा करना होगा. सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को 100 रुपया औऱ एससी-एसटी को 50 रुपया, फॉर्म भरने के लिए दुबारा जमा कराना होगा.
अब अभ्यर्थी क्या चाहते हैं. दरअसल, कुल 863 पदों पर निकली वेकैंसी के लिए तकरीबन 6 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थी चाहते हैं कि उनसे दोबारा फीस न लिया जाये. वहीं अभ्यर्थी चाहतें कि अब आयोग परीक्षा का आयोजन कराये. हालांकि, आयोग ने परीक्षा की संभावित तारीख जारी की है. नवंबर 2023 में परीक्षा लिया जाना है लेकिन संभावित पर से भरोसा उठ चुका है.
अभ्यर्थी ठोस तारीख चाहते हैं. पक्का और नक्की. 6 लाख अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लगा है.
निम्नवर्गीय लिपिक और स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए इस वेकैंसी में आयोग तीसरी बार आवेदन ले रहा है. दर्जनों पर संशोधित तारीखें जारी हो चुकी है. परीक्षा ली नहीं गई.
2 साल पुराने आवेदन को दोबारा भराया जा रहा है. दोबारा फीस ली जा रही है. अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी करें या आवेदन ही करते रहें. अभ्यर्थी तैयारी के लिए शहर के दबड़ेनुमा कमरों में रहते हैं. तहरी-माड़ भात पर पेट चल रहा है. किसी के बाप ने खेत बेचे हैं तो किसी मां का गहना रेहन रखा है.
उम्मीद है कि बेटे-बेटी को नौकरी मिल गई तो अच्छे दिन आयेंगे लेकिन अच्छे दिन का इंतजार लंबा होता जा रहा है. अब धैर्य टूटता जा रहा है.
झारखंड झुकेगा नहीं, हेमंत है तो हिम्मत है जैसे पॉलिटिकल स्लोगन से वोट मिल तो जाते हैं, पर बेरोजगारों को पांच सालों में भी नौकरी नहीं मिल पाती.
झारखंड में सरकार आयोग को चलाती है, या आयोग सरकार को, यह ठीक ठीक बता पाना बहुत मुश्किल है.
सरकार में नेता, मंत्री या फिर चाहे मुख्यमंत्री क्यों ना हो और आयोग में ऊपर के बड़े पदों पर आसीन अधिकारी क्यों ना हो, हर माह इन हुत्तात्माओं को सैलरी के साथ भत्ते जरुर मिल जाते हैं.
बेरोजगार युवाओं को नौकरी और सैलेरी तो भूल ही जाइए, वादा किया गया बेरोजगारी भत्ता भी नहीं मिलता.
उम्मीद है कि आयोग निम्नवर्गीय लिपिक औऱ स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए झारखंड के बेरोजगार युवाओं से दुबारा आवेदन शुल्क नहीं लेगा. अगर निम्नवर्गीय लिपिक और स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए आप युवाओं से दुबारा आवेदन शुल्क लिया जा रहा है तो आप हमें हमारे स्क्रीन पर दिए गए पते पर सारी जानकारी तुरंत मुहैया कराए.