Rajasthan: पति ने अपनी पत्नी को बाइक से बांधकर पथरीली सड़क पर घसीटा. वह मदद के लिए चिल्लाती रही. घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना राजस्थान के नागौर जिले की है. बताया जा रहा है कि पति इस बात से नाराज था कि उसकी पत्नी बहन के घर जाना चाहती है.
आरोपी पति 23 वर्षीय प्रेमाराम मेघवाल है. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी के पैर बाइक से बांधा और सरेराह पथरीली जमीन पर घसीटा. इस दौरान पत्नी दर्द में मदद के लिए चीखती-चिल्लाती रही लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे. इस बारे में नागौर के एसपी नारायण सिंह टोकस ने विस्तार से जानकारी दी है.
नागौर एसपी नारायण सिंह टोकस ने बताया कि पीड़िता जैसलमेर में अपनी बहन से मिलने जाना चाहती थी. वह जिद पर अड़ी थी. पति ने मना किया लेकिन वह बहन से मिलना चाहती थी.
इसी बात से गुस्साये पति ने पत्नी को बाइक के पीछे बांधा औऱ घसीटा. इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वहीं स्थानीय पंचौड़ी थाने में बतौर सब-इंस्पेक्टर तैनात सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वाकया 1 माह पुराना है. घटना नागौर जिले के नाहरसिंहपुरा गांव की है.
सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद महिला रिश्तेदारों के साथ रह रही है. उसने घटना की शिकायत नहीं की थी. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को 12 अगस्त को सार्वजनिक रूप से अशांति फैलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है.
आगे मामले की जांच की जा रही है. उसी आधार पर कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि आरोपी शराब का आदी है. पत्नी का शारीरिक उत्पीड़न करता है.