झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर झारखंड की महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. राज्य की महिलाएं बढ़ चढ़कर अपना आवेदन जमा कर रही हैं. अब तक आवेदनों की संख्या 24 लाख पार कर चुकी है. इसकी जानकारी खुद सीएम हेमंत सोरेन ने दी है.
सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा और 24 लाख पार 24 लाख बहनों के आवेदन रिकॉर्ड समय में पंजीकृत कर ली गई है. 48 लाख बहनों के अपने लक्ष्य में अब हम आधे रास्ते पहुँच गये हैं और जल्द ही अगले 24 लाख बहनों को भी जोड़ लेंगे. और उसके बाद खटाखट सम्मान राशि सभी बहनों के खातों में हर माह.
सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि इस योजना के तहत रविवार यानी आज रात तक 26 लाख से अधिक महिलाओं की ओर से फॉर्म भर दिए जाने की संभावना है. झारखंड सरकार की ओर से मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की 50 लाख महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये पेंशन देने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है.