TFP/DESK : क्या आपको पता है कि भारत की तरह 15 अगस्त के दिन कई देश है जो आजादी का जश्न मनाते है. अगर नहीं पता है, तो हम आपको इस खबर में बताने जा रहे है. भारत इकलौता देश नहीं है जो 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाता हो. भारत के साथ – साथ इस दिन दुनिया के अन्य 5 देश भी स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धुम धाम से मनाते है.
पहला है बहरीन : भारत की तरह ही बहरीन भी 15 अगस्त के दिन ब्रिटेन से अलग हुआ था. 15 अगस्त 1971 को इसे आजादी मिली थी. हालांकि 1960 के दशक से ही ब्रिटेन की फोर्सेज ने बहरीन छोड़ना शुरू कर दिया था. 15 अगस्त के दिन दोनों देशों के बीच एक संधि हुई, जिसके बाद बहरीन ने आजाद देश के रूप में ब्रिटेन के साथ संबंध कायम रखे.
दूसरा है लिकटेंस्टीन : 15 अगस्त 1866 को लिकटेंस्टीन जर्मनी के गुलामी से आजाद हुआ था. साल 1940 से दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक लिकटेंस्टीन भी भारत की तरह इस दिन अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है.
तीसरा है दक्षिण कोरिया : भारत के जैसे ही दक्षिण कोरिया भी 15 अगस्त के दिन ही आजाद हुआ था. 15 अगस्त 1945 को इसे जापान से आजादी मिली थी. ऐसे में, दक्षिण कोरिया में इस दिन को नेशनल हॉलीडे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. बता दें, अमेरिका और सोवियत फोर्सेज ने कोरिया को जापान के कब्जे से आजाद कराया था.
चौथा है उत्तर कोरिया : दक्षिण कोरिया की तरह ही उत्तर कोरिया भी 15 अगस्त के दिन ही आजाद हुआ था. साल 1945 के दिन ही इसे भी जापान के कब्जे से आजादी मिली थी. उत्तर कोरिया में भी 15 अगस्त के दिन छुट्टी रहती है. दरअसल, दोनों देशों को एक साथ ही जापानी कब्जे से छुटकारा मिला था, लेकिन आजादी के तीन साल बाद इन दोनों का विभाजन हो गया और दोनों अलग-अलग देश बन गए.
पांचवा है कॉन्गो : 15 अगस्त 1960 को अफ्रीकी देश कॉन्गो फ्रांस से आजाद हुआ था। इसके बाद यह डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो बना. बता दें 1880 से कॉन्गो फ्रांस के कब्जे में था, तो फ्रेंच कॉन्गो के नाम से जाना जाता था.