JMM से निष्कासित होने के बाद लोबिन हेम्ब्रम ने कह दी बड़ी बात…

, ,

|

Share:


Ranchi : शुक्रवार को झामुमो ने बड़ा एक्शन लेते हुए बागी विधायक लोबिन हेम्ब्रम को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. वहीं निष्कासित होने के बाद लोबिन हेम्ब्रम का बयान समाने आया है, बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा है कि उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन के जल, जंगल व जमीन की लड़ाई को सिर्फ आगे बढ़ाने का काम किया है. इसमें साथ देने के बजाए झामुमो ने उन्हें पार्टी से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया.

लोबिन ने आगे कहा फिलहाल उनका पूरा ध्यान राजमहल सीट से चुनाव जीतने का है. वे निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. राजमहल सीट से इस बार भी वे निर्दलीय भारी मतों से चुनाव जीतकर संसद पहुंचेंगे.

पूरे क्षेत्र के सभी तबके के लोगों का अपार समर्थन उनके साथ है. साथ ही कहा कि चार जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद वे अपनी अलगी रणनीति का खुलासा करेंगे

Tags:

Latest Updates