जानिए, 20 दिन में चौथी बार कब झारखंड आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ?

, ,

Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई को सुबह 11 बजे झारखंड आ रहे है. पीएम मोदी जमशेदपुर लोकसभा के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी विद्युत बरण महतो के समर्थन में घाटशिला के मऊ भंडार स्थित ताम्र मैदान में चुनावी सभा करेंगे.

पीएम की सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) ने सभास्थल से लेकर चॉपर की लैंडिंग स्थल तक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर गोल्फ मैदान में उतारेगा. इसके बाद पीएम सड़क मार्ग से सभा स्थल तक जाएंगे. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सड़क के दोनों और बैरिकेड लगाए गए हैं

गोल्फ मैदान में शनिवार की सुबह 11 बजे प्री-रिहर्सल किया गया. रविवार की सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के चॉपर की इसी स्थल पर लैंडिंग होनी है. शनिवार को गोल्फ ग्राउंड में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के अलावा गोल्फ ग्राउंड से सभा स्थल तक सड़क मार्ग पर रिहर्सल की गयी

बता दें इस मैदान में इससे पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने चुनावी सभा की थी. ये दूसरा अवसर है जब प्रधानमंत्री घाटशिला के ताम्र मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में आने वाले घाटशिला में बड़ा मसला ये है कि 10 साल से हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कई माइंस बंद पड़े हुए हैं. यहां के लोगों को रोजगार के लिए बाहर पलायन करना पड़ रहा है. 5 साल से धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का मामला भी अधर में है. यहां के लोगों को उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी के आने से हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खुलने और एयरपोर्ट बनने की आशा जगेगी.

बता दें कि 20 दिनों के भीतर प्रधानमंत्री मोदी का ये चौथा झारखण्ड दौरा है.

Tags:

Latest Updates