19 मई को झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, विद्युत बरण महतो के समर्थन में करेंगे सभा

, ,

Share:

Ranchi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर से झारखंड दौरा होने वाला है. पीएम 19 मई यानी शनिवार  को झारखंड आ रहे  है. पीएम मोदी जमशेदपुर लोकसभा के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी विद्युत बरण महतो के समर्थन में पूर्वी सिंहभूम में चुनावी सभा करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिये प्रदेश भाजपा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने पीएम मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि 19 मई को किसी भी हालत में कार्यक्रम स्थल पर दो घंटे पूर्व पहुंचने का प्रयास करें. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनावी सभा में पूरे कोल्हान से 1 लाख लोगों से ज्यादा की भीड़ जुटेगी और प्रधानमंत्री को सुनेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर गोल्फ मैदान में उतारेगा. इसके बाद पीएम सड़क मार्ग से सभा स्थल तक जाएंगे. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिये गए है.

सड़क के दोनों और बैरिकेड लगाए गए हैं और पुलिस जवान को भी तैनात की जाएगी. वहीं एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम ने सभा स्थल से लेकर चॉपर की लैंडिंग स्थल की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है. एसपीजी ने शुक्रवार को गोल्फ मैदान एयरफोर्स की हेलीकॉप्टर की दो बार लैंडिंग कराकर स्थल की जांच की.

Tags:

Latest Updates