Ranchi : गोड्डा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ पत्नी अनामिका गौतम मौजूद रही. नामांकन के बाद सांसद निशिकांत दुबे जनता को संबोधित भी करेंगे. निशिकांत दुबे रोड शो करते हुए नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके समर्थन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रोड शो किया.
बता दें कि गोड्डा लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होना है. यहां से निशिकांत दुबे का सीधा मुकाबला कांग्रेस के प्रदीप यादव से होगा.गौरतलब है कि नामांकन दाखिल करने से पहले निशिकांत दुबे में बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की.
वहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं नामांकन के लिए ट्रेन से जा रहा हूं. मैंने पिछली बार वादा किया था जब भी मैं गोड्डा से नामांकन के लिए आऊंगा तो ट्रेन से आऊंगा. मेरा ये वादा मैंने पूरा किया है.