नीतीश कैबिनेट की बैठक में 55 एजेंडों पर लगी मुहर

|

Share:


साल के पहले कैबिनेट बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कई बड़े फैसले लिए. नया साल 2025 की पहली कैबिनेट बैठक में कुल 55 एजेंडों पर मुहर लगी है, जिसमें नमामि गंगे और दरभंगा एयरपोर्ट समेत कई योजना शामिल है. शुक्रवार को बैठक में कई योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया.

सीएम प्रगति यात्रा को लेकर 21 मामलों को स्वीकृत मिली. करीब 2960 करोड़ से अधिक की योजना की स्वीकृति मिली है. इसमें पटना के दीघा घाट में स्थित निजी क्षेत्र में जेवियर विश्वविद्यालय की स्थापना और संचालन. दरभंगा हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के संबंध में 89.75 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 244 करोड़ 60 लाख 79000 की स्वीकृत मिली. रक्सौल हवाई अड्डा के विकास के लिए अतिरिक्त 149 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 207 करोड़ 70 लाख 46000 रुपए की स्वीकृति मिली.

दूसरी ओर विभाग ने कला संस्कृति पर भी ध्यान दिया है. बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड बिहार पटना के लिए विभिन्न कोटि के 38 पदों का सृजन किया जाएगा. इसके अलावे 60 सेट ऑफीसर्स आवास एवं हॉस्टल परिसर नेहरू पथ पटना के पुनर्विकास के लिए 246 करोड़ 23 लाख 60 हजार रुपए खर्च होंगे.

Tags:

Latest Updates