19 अक्टूबर से 5 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन ,जानें डिटेल्स

|

Share:


देशभर में फेस्टिव सीजन शुरु हो गए हैं. अक्टूबर और नवंबर में पर्व को लेकर ट्रेनों में भी काफी भीड़ होती है. लोग पर्व के दौरान अपने घर आते हैं ऐसे में रेल सेवा का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है. इसी के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 19 अक्तूबर से लेकर 30 नवंबर तक 5 जोड़ी नई ट्रेनों के संचालन करने की घोषणा की है. इसके तहत शालीमार, हावड़ा, संतरागाछी, रांची, हटिया के अलावा चक्रधरपुर डिवीजन से ट्रेन चलाने के लिए प्रस्ताव भेजा है.

एर्नाकुलम से यह ट्रेन हर सप्ताह शुक्रवार को खुलेगी.

हटिया मंगलोर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का भी साप्ताहिक संचालन किया जायेगा.

मंगलोर से यह ट्रेन गुरुवार को चलेगी, जबकि हटिया से यह ट्रेन सोमवार को खुलेगी.

हटिया पुणे पूजा स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को खुलेगी. प्रत्येक शुक्रवार को यह ट्रेन पुणे से खुलेगी.

संतरागाछी वास्को द गामा पूजा स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को संतरागाछी से खुलेगी.

प्रत्येक रविवार को वास्को द गामा स्टेशन से यह ट्रेन खुलेगी.

हटिया पुणे पूजा स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को हटिया से खुलेगी, जबकि शुक्रवार को यह ट्रेन पुणे से खुलेगी.

इसके अलावा टाटा छपरा टाटा स्पेशल ट्रेन, टाटा दानापुर स्पेशल, टाटा से पटना स्पेशल ट्रेन का भी संचालन किया जायेगा.

चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम ने बताया कि नयी ट्रेनों के लिए प्रस्ताव गया है, मंजूरी मिलने के बाद यात्रियों की सुविधा को   देखते हुए कदम उठाया जायेगा.

 

Tags:

Latest Updates