28 अक्टूबर को होगा बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा का समापन, भाजपा का दावा ,ऐतिहासिक होगा समापन

,

Share:

झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा अब अपने समापन की ओर है. अब तक संकल्प यात्रा 8 चरणों में 71 विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न हो चुकी है. अब पार्टी संकल्प यात्रा के समापन को ऐतिहासिक बनाना चाहती है. रिपोर्ट्स के अनुसार संकल्प यात्रा का समापन दुर्गा पूजा के बाद किया जाएगा. 28 अक्टूबर को समापन समारोह का आयोजन रांजधानी रांची में होगा. 28 अक्टूबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में 6 विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त सभा के साथ संकल्प यात्रा का समापन होगा.

दरअसल बीते कल भाजपा प्रदेश कार्यालय में रांची महानगर एवं रांची ग्रामीण जिला की संयुक्त बैठक संपन्न हुई. अस बैठक में ही उक्त जानकारियां साझा की गई. इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायकों समेत मंडल अध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी शामिल हुए.

बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर ने की. उन्होंने कहा कि अब तक आठ चरण में 71 विधानसभा क्षेत्र में संपन्न संकल्प यात्रा को लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है.उससे स्पष्ट है कि समापन कार्यक्रम भी ऐतिहासिक होगा. उन्होंने सभी से कार्यक्रम की सफलता में पूरी तन्मयता से जुट जाने का आह्वान किया.

वहीं इस बैठक को प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने भी संबोधित किया और कहा कि पूरे प्रदेश में हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश है. जनता सबक सिखाने के लिए अवसर की प्रतीक्षा कर रही है. जनता बाबूलाल मरांडी का बातों पर विश्वास करते हुए राज्य को भ्रष्टाचार धवस्त विधि व्यवस्था,हत्या लूट बालात्कार से उबारने की उम्मीद कर रही है. संकल्प यात्रआ समापन कार्यक्रम में आने के लिए हम सब घर-घर जाकर आग्रह करें. जनता भाजपा की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है.साथ ही प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि भाजपा की संकल्प यात्रा को जनभागीदारी ने जन संकल्प यात्रा में बदल दिया.इस यात्रा ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा राज्य की जनभावनाओं की आवाज है.

बैठक में सांसद संजय सेठ ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा ने जनता को भरोसा दिलाया है. जनता की टूटती उम्मीद को फिर भाजपा ही जोड़ सकती है. कार्यकर्ताओं को जनता के भरोसों पर खरा उतरना है.

विधायक सीपी सिंह ने भी बैठक में सदस्यों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि रांची के कार्यकर्ताओं में बजरंगी ताकत है. इन्हे केवल ताकत का अहसास कराना पड़ता है। इनके प्रयासों से कई कार्यक्रमों ने इतिहास रचा है. उन्होंने कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं तो सफलता जरूर मिलेगी.

अब समापन के दिन ही पता चल पाएगा कि भाजपा इस कार्यक्रम को कितना भव्य बना पाती है आने वाले लोकसभा, विधानसभा चुनावों में संकल्प यात्रा का कितना असर होगा.

Tags:

Latest Updates