सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा मामले में कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद और पिता योगेंद्र साव पर मामला दर्ज

|

Share:


राज्य के पूर्व मंत्री और बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव द्वारा कब्ज़ा किये गए ज़मीन पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमणमुक्त करा लिया है.

प्रशासन का कहना है कि जमीन सरकारी है और इस पर निर्माण कार्य करने पर रोक लगाई गई थी, इसके बावजूद जमीन पर चहारदीवारी खड़ी कर दी गई.मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक योगेंद्र साव के साथ साथ बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद पर भी खास महल जमीन पर कब्जा किये जाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

आपको बता दें कि, सदर सीओ शशि भूषण सिंह के आवेदन पर बड़ा बाजार थाना हजारीबाग में यह मामला दर्ज हुआ है.सदर सीओ शशि भूषण सिंह का कहना है कि, “हजारीबाग शहरी क्षेत्र हुरहुरू थाना संख्या 157 भवन पट्टा होल्डिंग संख्या 302, प्लॉट संख्या 872, 1235, 873, 1336 और 893, 1335, कुल रकवा 50 डिसमिल खासमहल की जमीन है. जमीन पर अवैध रूप से चहारदीवारी निर्माण करने की सूचना पर 11 नवंबर को पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को नोटिस किया गया था. तब अवैध निर्माण कार्य को रोक दिया गया था. साथ ही 22 नवंबर को सदर अंचल में इसका पक्ष रखने को भी कहा गया था. इसी बीच छठ पूजा की छुट्टी के दौरान उन्होंने 50 डिसमिल जमीन पर अवैध रूप से चहारदीवारी का निर्माण करा लिया. जिला प्रशासन द्वारा सूचना व अवैध निर्माण कार्य रोकने के निर्देश का उल्लंघन कर अवैध कब्जा किया गया. इसी के तहत मामला दर्ज कराया गया है.

आपको बता दें कि बुधवार को उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश और सीओ शशि भूषण सिंह के नेतृत्व में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव द्वारा अवैध कब्ज़े वाली जमीन पर हुई चहारदीवारी को बुलडोज़र से गिरा दिया गया और कब्ज़ा किये गए ज़मीन को अतिक्रमणमुक्त करा लिया गया है.

Tags:

Latest Updates