विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने फिर से अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, राजमहल सांसद को बताया ठेकेदार !

Share:

बोरियो से जेएमएम के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला बोला है. लोबिन बीते कुछ समय से अपनी ही सरकार की नीतियों से नाखुश हैं और लगातार सरकार पर हमला बोल रहे है.इस बार उनका गुस्सा राज्य सरकार के साथ साथ राजमहल सांसद विजय हांसदा पर भी फूटा है.

दरअसल, बीते कल लोबिन हेम्ब्रम ने पुराना विधानसभा स्थित अपने विधायक आवास में प्रेस कांफ्रेस कर राज्य सरकार पर निशाना साधा और राज्य की हेमंत सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. लोबिन ने कहा कि राज्य में आदिवासी सरकार होते हुए भी आदिवासियों की जमीन सुरक्षित नहीं है.
उन्होंने कहा कि राज्य अलग हुए 23 साल हो गए हैं. आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी राज्य में आदिवासियों की जमीन सुरक्षित नहीं है. जब जमीन सुरक्षित नहीं रहेगी तो आखिर आदिवासी कैसे बचेगा आज भाषा संस्कृति सब खतरे में है. वहीं लोबिन ने झारखंड सरकार की नियोजन नीति पर भी सवाल उठाए है उन्होंने कहा कि आज तक झारखंड में स्थानीय नियोजन नीति नहीं बनी, आदिवासी गरीबी हालत में अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं. लेकिन इस सरकार में 4 साल के कार्यकाल में एक भी वैकेंसी नहीं निकली. क्या इसीलिए आदिवासियों ने इस सरकार को चुना था.

प्रेस कांफ्रेस के दौरान लोबिन हेंम्ब्रम ने अपनी ही सरकार की योजनाओं पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा और सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रम को सरकार की नाकामी बताया. उन्होंने कहा कि कभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा निकालते हैं तो कभी सरकार आपके द्वार लगाते हैं. सरकार का कोई भी कार्य धरातल पर नहीं आया है, जिससे मुख्यमंत्री जनता के पास जा रहे हैं.
लोबिन ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री काम करते तो उन्हें इस तरह की योजनाओं के तहत जनता के बीच जाने की जरुरत नहीं पड़ती.

विधायक लोबिन ने बीते कल झआरखंड विधानसभा में स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम पर भी राज्य सरकार को घेरे में लिया है.उन्होंने कहा कि सरकार विधानसभा स्थापना दिवस पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. लेकिन यहां के आदिवासी दलित की जमीन बचाने के लिए सीएनटी-एसपीटी एक्ट नहीं बनाया और ना ही युवाओं की नौकरी के लिए एक भी परीक्षा आयोजित की.अब वक्त आ गया है अब कोई कदम उठाने का, हमारे लोग जल्द ही कोई निर्णय लेकर रास्ता निकालेंगे.

इसके साथ ही लोबिन हेम्ब्रम ने झारखंड के एकलौते जेएमएम सांसद विजय हांस्दा पर भी हमला बोला. बता दें विजय हांसदा राजमहल संसदीय सीट से जेएमएम सांसद हैं. लोबिन ने सांसद विजय हांस्दा को ठेकेदार तक बता दिया. कहा कि विजय हांसदा ने अस्पताल तो बेच दिया, अभी क्या-क्या और भी बचेंगे क्योंकि वे सांसद नहीं ठेकेदार हैं. अबकी बार जनता उन्हें सबक सिखाएगी, राज्य के लोग जाग चुके हैं और आने वाले समय में उन्हें जबरदस्त जवाब मिलेगा.

Tags:

Latest Updates