गिरिडीह में करमा पूजा के लिए फूल लाने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

|

Share:


गिरिडीह में सोमवार यानी 25 सिंतबर को तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. युवक करमा पूजा के लिए तालाब से फूल लाने गया था, उसी दौरान युवक के डूबने से मौत हुई है. युवक के मौत की  सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है. मृतक की पहचान गंभरा निवासी 34 वर्षीय विजय यादव के रूप में हुई है.

करमा पूजा के लिए आया था घर

मिली जानकारी के अनुसार मृतक हरियाणा में रहकर काम करता था. वो बीते कल यानी 24 सितंबर को ही करमा पूजा के लिए गांव पहुंचा था. 25 सितंबर को करमा पूजा के लिए वो तालाब से फूल लाने गया, उसी दौरान उसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई है. ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तब उसे तालाब से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव की खुशियां मातम में बदल गई है. वहीं, अब पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

19 सितंबर को चार बच्चियों की गई थी जान

बीते 19 सितंबर को गिरिडीह के पचंबा के बुढ़वाआहर तालाब में करमा पूजा के लिए बालू लाने पांच बच्चियां तालाब गई थी. सभी को तालाब में नहाकर बालू निकालना था. लेकिन तालाब में नहाने के दौरान सभी गहरे पानी की ओर चली गई. जिससे चार की मौत हो गई और एक बच्ची किसी तरह से निकाला गया.

Tags:

Latest Updates