चुनावों से पहले 50 लाख सदस्यों की टीम बनाएगी झामुमो !

,

|

Share:


झारखंड में जैसे जैसे चुनावों का समय नजदीक आ रहा है , सभी पार्टियों के भीतर हलचल तेज होती जा रही है. सभी पार्टियां राज्य की जनता को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है, वहीं कुछ पार्टियों का लक्ष्य है कि चुनावों से पहले ज्यादा से ज्यादा लोग उनके साथ जुड़े इसी क्रम में आजसू पार्टी लगातार लोगों को अपनी पार्टी से जोड़ रही है वहीं झारखंड की सत्तारुढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा का भी लक्ष्य 50 लाख लोगों को अपनी पार्टी के साथ जोड़ने का है.

झामुमो चुनावों के मद्देनजर लगातार बैठक कर रणनीतियां बना रही है. इसी क्रम में जिला कमेटियों की अलग-अलग बैठक मुख्यालय में बुलाई जा रही है, अभी तक 13 जिला कमेटियों की बैठक हो चुकी है. इन बैठकों में कमेटियों को मतदान केद्रों यानी बूथों तक मजबूती का टास्क दिया जा रहा है ताकि आगामी चुनावों में मोर्चा का प्रदर्शन बेहतर हो सके.

बीते रविवार को पार्टी कार्यालय में कोल्हान प्रमंडल के नेताओं का जुटान हुआ. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला समिति की विस्तारित कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष सह विधायक सविता महतो, केंद्रीय महासचिव सह विधायक दीपक बिरुवा, केंद्रीय सचिव सह मंत्री जोबा मांझी, केंद्रीय सचिव सह विधायक समीर मोहंती तथा विधायक रामदास सोरेन आदि शामिल हुए .बैठक में शामिल सदस्यों के मंतव्य एवं सुझावों पर चर्चा हुई. महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने बैठक में चुनावों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. संबंधित जिलों में संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए जिला समिति द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का आकलन किया गया. पार्टी से जड़े कार्यकर्ताओं के ये टास्क दिया गया है कि सदस्यता अभियान की गति और तेज हो. जेएमएम के शीर्ष नेतृत्व ने 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
झामुमो जिला समितियों की अगली बैठक बोकारो और गिरिडीह जिला समिति की है. यह बैठक 27 सितंबर को सुबह 11 बजे से होगी. बैठक में जिला अंतर्गत केंद्रीय समिति के सभी सदस्य, जिला समिति के सभी पदाधिकारी तथा वर्ग संगठन के जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव आदि उपस्थित होंगे.

मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के सीएम हेमंत सोरेन चुनावों को लेकर राज्यभर में दौरा करेंगे. पार्टी उनके कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रही है. सभी 14 लोकसभा सीटों में हेमंत सोरेन खुद जायेंगे. सीएम पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनका उत्साह बढ़ायेंगे.

बता दें वर्तमान में झामुमो के पास राजमहल लोकसभा सीट ही है. वहीं, कांग्रेस के पास पश्चिमी सिंहभूम है. शेष 12 सीटों में 11 भाजपा के पास और एक आजसू के पास है. लेकिन, इस बार झामुमो की रणनीति यह है कि ज्यादा से ज्यादा सीटें यूपीए के खेमे में जायें. इसके लिए जल्दी ही कांग्रेस के साथ बैठक कर सीटों के मुद्दे पर बात होगी. खबरें यह भी हैं कि जहां झामुमो मजबूत है, वहां झामुमो ही दावेदारी पेश करेगी.

Tags:

Latest Updates