Ranchi : लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के नेताओं का पाला बदलने का दौर मानों शुरू हो गया हो. बीते कल सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन ने झामुमो के महापरिवार को छोड़ मोदी के विशाल परिवार का दामन थाम लिया है. वहीं बुधवार को भाजपा विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा लिया है.
इससे पहले पूर्व मंत्री राज पलिवार के पालबदलने की खबरें आ रही थी.
तो वहीं अब खबर आ रही है कि कांग्रेस से झारिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भाजपा में शामिल हो सकती है, हालांकि इसे लेकर अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं आई है. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के घोषणा से पहले ही कांग्रेस की एकलौती सासंद गीता कोड़ा ने पाला बदल कर कमल को अपना लिया था, जिसके बाद से राजनीतिक गालियारों में ये चर्चाएं होने लगी थी कि ही कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी भाजपा में शामिल हो सकती है.
बता दें कि हाल ही में पूर्णिमा नीरज सिंह अपने परिवार के साथ अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी. उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ में सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीरें भी साझा की थी. तब से ही इस बात पर काफी चर्चाएं होने लगी है कि जल्द ही पूर्णिमा नीरज सिंह पाला बदल सकती है. हालांकि पूर्निमा नीरज सिंह के तरफ से इस बात को लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
भए प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौसल्या हितकारी।
हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी॥
लोचन अभिरामा तनु घनस्यामा निज आयुध भुजचारी।
भूषन बनमाला नयन बिसाला सोभा सिंधु खरारी॥आज प्रभु श्री राम लला के विग्रह दर्शन कर यह समझ आया कि माता कौशल्या ने ऐसा क्यों कहा होगा।संपूर्ण संसार… pic.twitter.com/zO7B5Si3SK
— Purnima Niraj Singh (@purnimaasingh) March 14, 2024
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने झारखंड के 14 सीटों में से 11 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है. लेकिन अब तब भाजपा ने धनबाद,चतरा और गिरिडिह में प्रत्याशीयों की घोषणा नहीं की है, ऐसे में यह भी संभावना जतायी जा रही है कि अगर कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भाजपा को ज्वाइन करती है तो भाजपा उन्हें धनबाद लोकसभा से टिकट दे सकती है.