झारखंड में इंडी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, इन नामों पर लगा मुहर !

, , ,

Share:

Ranchi : लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की घोषणा हो चुकी है. सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतरने के लिए बिल्कुल तैयार है.अब से ठीक एक महीने बाद आम चुनाव के लिए मतदान होने है. झारखंड में चार चरणों में वोटिंग होगी. और 1 जून को परिणाम सामने आ जायेंगे.

झारखण्ड में इंडिया गठबंधन की सीट को लेकर खूब बातें हो रही थी. इंतज़ार हो रहा था. आखिर कब गठबंधन सीट शेयरिंग का ऐलान करेगी. कब उम्मीदवारों की घोषणा होगी. तो अब ये इंतज़ार ख़त्म हो गया हैं. इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर आपसी सहमति बन गयी है.

अब से ठीक 20 दिनों पहले भाजपा ने झारखंड के 11 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. लेकिन अब तक इंडी गठबंधन ने झारखंड से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. हालाँकि सीट शेयरिंग पर तालमेल बैठ गया हैं.

एक लम्बे इंतज़ार के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में इंडिया गठबंधन (India Alliance) के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है. सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इंडिया गठबंधन ने 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशीयों के नामों पर मुहर भी लगा दिया है. लेकिन पहले यह जान लेते हैं कि आखिर किस पार्टी को कितनी सीट मिली है.

सीट शेयरिंग को लेकर झारखंड में इंडि गठबंधन के बीच बनी सहमति

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में इंडी गठबंधन (India Alliance) के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है. जानकारी के मुताबिक इंडिया गठबंधन ने 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशीयों के नामों पर मुहर भी लगा दिया है.

इस पार्टी को मिली इतनी सीटें

  • कांग्रेस (Congress) का 7 सीट
  • झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) 5 सीट
  • राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 1 सीट
  • सीपीआई (CPI) 1सीट

इन प्रत्याशीयों के नाम पर लगी मुहर

  • धनबाद – राजेश ठाकुर
  • हजारीबाग- जेपी भाई पटेल
  • रांची- सुबोधकांत सहाय
  • लोहरदगा- सुखदेव भगत
  • खूंटी- कालीचरण मुंडा
  • गोड्डा-आलमगीर आलम

 

बता दें कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस दौरान सभी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर गहन चर्चा हुई जिसके बाद झारखंड में इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बनी.

 

 

 

 

Tags:

Latest Updates