देश के प्रसिद्ध सिंगर सोनू निगम राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा से नाराज हो गए. इतना ही नहीं उनसे नाराज होकर सोनू ने एक वीडियो जारी किया और कहा है कि उन्हें अपमानित महसूस हुआ है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल राजस्थान में हुए ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने अपनी परफॉर्मेंस दी .इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री सहित राज्य के कई नेता-मंत्री शामिल हुए थे.लेकिन, सोनू निगम तब परेशान हो गए, जब इन नेता-मंत्रियों में से कई उनका शो बीच में ही छोड़कर चले गए.उन्हें देखने के बाद कई अन्य प्रतिनिधियों ने भी यही किया. सोनू निगम ने इस घटना को लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कुछ पॉलीटीशियन्स से नाराज हैं.
सिंगर ने क्या कहा-
https://x.com/Mazid_Khan7/status/1866394682063982937
सोनू निगम ने वीडियो जारी कर कहा- ‘नमस्ते, अभी मैं एक कॉन्सर्ट से आ रहा हूं जयपुर में। अभी मैं इसे खत्म करके ही आ रहा हूं ‘राइजिंग राजस्थान’। बहुत अच्छे लोग आए थे। बहुत बड़ा शो था। देश के कोने-कोने से लोग आए थे, राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए। सीएम साहब और राजस्थान के कई चर्चित लोग शामिल हुए थे। लेकिन, मैंने देखा की बीच शो से ही सीएम साहब और कई बड़े-बड़े लोग उठकर चले गए। और उनके जाते ही जो बड़े-बड़े डेलिगेट्स थे वो भी चले गए। तो मेरी अपील है देश के पॉलीटीशियन्स से कि अगर आप ही अपने आर्टिस्ट की कद्र नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे।’