Ranchi : विधानसभा सत्र के दौरान सीएम से लेकर मंत्री और विधायकों को राज्य के विभिन्न इलाके में आने- जाने के दौरान सुरक्षा में खतरा उत्पन्न हो सकता है.
इसे लेकर स्पेशल ब्रांच ने राज्य के ऐसे जगहों को चिह्नित कर लिया है. जहां पर अधिक खतरा है. इसे लेकर स्पेशल ब्रांच ने रिपोर्ट तैयार कर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. ताकि विधानसभा सत्र के दौरान अपने – अपने क्षेत्रों से विधायकों और मंत्रियों को आने जाने के दौरान संबधित जगहों पर विशेष सुरक्षा दी जा सके.
स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट की मुताबिक पूर्व में घाटित उग्रवादी घटनाओं को देखते हुए महानुभावो को उग्रवादी या अपराधी द्वारा संबंधित स्थानों पर लक्षित किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
इसलिए संबंधित चिह्नित स्थानों पर मूवमेंट के दौरान समुचित संख्या में गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति कर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा गया है.
इसके अलावे उग्रवादियों की गतिविधियों के बारे में सूचना लेकर लांग रेज पेट्रोलिंग, ओपेन रोड पेट्रोंलिग की व्यवस्था करने को भी कहा गया है ताकि किसी तहर की कोई अप्रिय घटना न घट सके.