World Cup Points Table : दोनों मुकाबले जीतने के बाद भी भारत प्वाइंट्स टेबल पर इतना नीचे क्यों ?

|

Share:


Points Table List : आईसीसी वनडे विश्व कप-2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो चुकी है. अभी तक सभी टीमों ने मिलाकर कुल 10 मुकाबले खेल लिए हैं. ऐसे में अभी तक हुए मुकाबलों में टीमों की प्रदर्शन की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाया है. वहीं, इंग्लैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने अपने खेल से फैंस को नाराज किया है. वहीं, अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो अपने दोनों मुकाबले जीतने के बाद भी भारतीय टीम टेबल के टॉप-2 में नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया अपने शुरुआती दोनों मैच गवां चुकी है

आपको बता दें कि अभी तक हुए 10 मुकाबलों में भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. वहीं, इंग्लैंड और बांग्लादेश ने दो में से एक-एक मुकाबलों में जीत हासिल की है. इसके अलावा श्रीलंका, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

प्वाइंट्स टेबल के तीसरे नंबर पर भारत

10 मुकाबलों के बाद अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो सबसे ऊपर दक्षिण अफ्रीका की टीम काबिज है. वहीं, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है. और तीसरे नंबर पर भारतीय टीम है. सभी टीमों के दो-दो मुकाबलों में चार-चार प्वाइंट्स है. बावजूद इसके नेट रन रेट की वजह से भारत तीसरे नंबर पर है. पहले स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका की टीम का नेट रन रेट प्लस 2.360 है. वहीं, न्यूजीलैंड का नेट रन रेट प्लस 1.958 है. और तीसरे नंबर पर भारतीय टीम का नेट रन रेट प्लस 1.500 है. वही, पाकिस्तान का नेट रन रेट भारत से भी कम है और वो चौथे स्थान पर है.

प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे अफगानिस्तान

अभी तक हमने प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 टीमों के बारे में बात की. अब हम आपको टेबल के सबसे नीचे रहने वाली टीमों के बारे में बताते हैं. प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे फिलहाल अफगानिस्तान की टीम है. टीम ने अपने खेले गए दोनों मुकाबले गवाएं हैं. वहीं, नीचे से दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने इस बार अपने प्रदर्शन से फैंस को काफी नाराज किया है.

Tags:

Latest Updates