झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने हेमंत सोरेन की ओर से दायर क्रिमिनल रिट याचिका खारिज कर दिया है. कोर्ट ने आज यानी 13 अक्टूबर को कहा कि यह याचिका सुनवाई योग्य नहीं है.
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने जमीन घोटाले मामले में बार-बार मिल रहे ईडी के समन के खिलाफ सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर सुप्रीम ने साफ कहा था कि इसे आप पहले हाई कोर्ट में दायर कीजिए. जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई. जिस पर आज कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह याचिका सुनवाई योग्य नहीं है. इसे खारिज किया जाता है.
इससे पहले बुधवार को भी हाई कोर्ट में हुई थी सुनवाई
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन की ओर से दायर याचिका पर सबसे पहले झारखंड हाई कोर्ट में बीते बुधवार को सुनवाई हुई थी. इस दौरान कोर्ट के समक्ष हेमंत सोरेन की ओर से कहा गया था कि इस मामले में दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ता कोर्ट में उपस्थित होकर पक्ष रखेंगे. इसके लिए कोर्ट से 11 अक्टूबर की तारीख की मांग की थी. जिसके बाद अदालत ने 11 तारीख को हेमंत सोरेन और 13 को अक्टूबर को ईडी को अपना पक्ष रखने को कहा था. और आज कोर्ट ने सीएम हेमंत सोरेन की रिट याचिका खारिज कर दी है.