Ranchi : इन दिनों सोशल मीडिया पर हेमंत सोरेन की एक तस्वीर खुब वायरल हो रही है. जिसमें आप देख सकते है तस्वीर के नीचे लिखा हैं रिलीज हेमंत सोरेन. बता दें कि सोशल मीडिया एक्स पर हैशटैग रिलीज हेमंत सोरेन ट्रेंड कर रहा है.
दरअसल बीते शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक जमानत दी है. जिसके बाद से सोशल मीडिया एक्स पर हैशटैग रिलीज हेमंत सोरेन ट्रेंड में हैं.
अइशा राजपूत नाम की एक यूजर ने लिखा हमारे देश की कड़वी सच्चाई है कि… यहाँ जाति देखकर न्याय होता है.
हमारे देश की कड़वी सच्चाई है कि….
यहाँ जाति देखकर न्याय होता है।#ReleaseHemantSoren#पूजा_हत्यारें_को_फांसी_दो pic.twitter.com/OvZ0h7dcee— Aaysha Rajput 🇮🇳 🇵🇸 (@ahana_00) May 12, 2024
वहीं कुमार भगत नाम के दुसरे यूजर ने लिखा हेमंत सोरेन को कोलिजियम कोर्ट इस बात की सजा दे रहा है कि उनमें नैतिकता और परंपरा का आदर करने का भाव है और उन्होंने जेल जाने से पहले मुख्यमंत्री पद एक साधारण कार्यकर्ता चंपई सोरेन को सौंप दिया और इस्तीफा दे दिया. नैतिक आदमी जेल में, बेईमान आदमी बेल पर.
हेमंत सोरेन को कोलिजियम कोर्ट इस बात की सजा दे रहा है कि उनमें नैतिकता और परंपरा का आदर करने का भाव है और उन्होंने जेल जाने से पहले मुख्यमंत्री पद एक साधारण कार्यकर्ता चंपई सोरेन को सौंप दिया और इस्तीफा दे दिया.
नैतिक आदमी जेल में, बेईमान आदमी बेल पर.#ReleaseHemantSoren
— Kumar Bhagat (@KumarBhagat15) May 12, 2024
वहीं राकेश परमार ने लिखा, जाति आधारित दोहरे मापदंड़ की न्यायिक व्यवस्था के कारण हेमंत सोरेन जेल में है और केजरीवाल जी चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत पर बाहर हैं!
जाति आधारित दोहरे मापदंड़ की न्यायिक व्यवस्था के कारण @HemantSorenJMM जी जेल में है और @ArvindKejriwal जी चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत पर बाहर हैं!@JharkhandCMO@ChampaiSoren@JmmJharkhand#ReleaseHemantSoren pic.twitter.com/lo8uporhYp
— RAKESH PARMAR🇮🇳 (@Rkp900) May 12, 2024