सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा हैं रिलीज़ हेमंत सोरेन

, ,

|

Share:


Ranchi : इन दिनों सोशल मीडिया पर हेमंत सोरेन की एक तस्वीर खुब वायरल हो रही है. जिसमें आप देख सकते है तस्वीर के नीचे लिखा हैं रिलीज हेमंत सोरेन. बता दें कि सोशल मीडिया एक्स पर हैशटैग रिलीज हेमंत सोरेन ट्रेंड कर रहा है.

दरअसल बीते शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक जमानत दी है. जिसके बाद से सोशल मीडिया एक्स पर हैशटैग रिलीज हेमंत सोरेन ट्रेंड में हैं.

अइशा राजपूत नाम की एक यूजर ने लिखा हमारे देश की कड़वी सच्चाई है कि… यहाँ जाति देखकर न्याय होता है.

वहीं कुमार भगत नाम के दुसरे यूजर ने लिखा हेमंत सोरेन को कोलिजियम कोर्ट इस बात की सजा दे रहा है कि उनमें नैतिकता और परंपरा का आदर करने का भाव है और उन्होंने जेल जाने से पहले मुख्यमंत्री पद एक साधारण कार्यकर्ता चंपई सोरेन को सौंप दिया और इस्तीफा दे दिया. नैतिक आदमी जेल में, बेईमान आदमी बेल पर.

वहीं राकेश परमार ने लिखा, जाति आधारित दोहरे मापदंड़ की न्यायिक व्यवस्था के कारण हेमंत सोरेन जेल में है और केजरीवाल जी चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत पर बाहर हैं!

Tags:

Latest Updates