राज्य के इन नक्सल प्रभावित इलाकों में पहली बार होगा मतदान, जानिए वो कौन से क्षेत्र है…

, ,

Share:

Ranchi : झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान होने में लगभग 36 घंटे बाकी हैं लेकिन नक्सल प्रभावित सिंहभूम क्षेत्र में ट्रेन और हेलीकॉप्टर के माध्यम से चुनाव कर्मियों को भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

इसके कारण कई क्षेत्रों में पहली बार और कई दशकों के बाद मतदान होने जा रहा है. सिंहभूम लोकसभा सीट एशिया के सबसे घने ‘सारंडा’ जंगल का भी है, जो देश में वामपंथी उग्रवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक है.

इस बीच चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया है जिसमें ट्रेन के जरिए मतदान दलों की रवानगी और सामग्री की तस्वीरें साझा कीं और कहा कि हम तैयार हैं! क्या आप भी तैयार हैं. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में मतदान दलों को विशेष ट्रेन के माध्यम से उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है.

चुनाव आयोग ने कहा, हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि कोई भी मतदाता छूट न जाए. हमने ऐसे कई क्षेत्रों की पहचान की है जहां पहली बार या लगभग दो दशकों के बाद मतदान होगा क्योंकि ये स्थान माओवादी उग्रवाद से बुरी तरह प्रभावित थे.

Tags:

Latest Updates