गांडेय उपचुनाव के बीच कल्पना सोरेन क्यों हुई भावुक…

, ,

|

Share:


Ranchi : तीन लोकसभा सीटों के साथ-साथ गांडेय विधानसभा में उपचुनाव भी हो रहा है. यहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव के मैदान में हैं. उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने दिलीप वर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया के एक्स अकांउट पर अपने दोनो बेटो, व पति हेमंत सोरेन की साथ की तस्वीर साझा की है.

https://x.com/HemantSorenJMM/status/1792381188042305822

कल्पना ने तस्वीर साझा कर लिखा कि राजनीति, दल, सरकार सब आप की ज़िम्मेदारी रही.  मैं घर, बच्चे, आदरणीय बाबा, मां और परिवार के देखभाल में खुश थी. ना मुझे कभी राजनीति में आने को शौक़ था, ना ही मैंने कभी सोचा था कि मुझे यह करना है. पर तानाशाहों ने 31 जनवरी को हमारी ज़िंदगी बदल दी.आपके साथ ही मेरी आत्मा को भी चारदीवारी में क़ैद कर लिया.

आपने हमेशा झारखंड के लोगों को अपनी सबसे बड़ी ताक़त माना, अपनी सबसे बड़ी जिम्मेवारी माना. इस जिम्मेवारी को निभाने के क्रम में हमने आपको एक ओर गरीब-मजलूमों को झुककर गले लगाते देखा, तो दूसरी ओर तानाशाह के सामने सीना ताने खड़े भी देखा.

चारदीवारी से बाहर निकल, आपके झारखंड परिवार से रूबरू होने के बाद ही मैं आपके इस जुनून के पीछे की शक्ति एवं संकल्प को सही से समझ पायी.

तानाशाही-सामंती ताकतों के सामने खड़े आप सच्चे अर्थों में झारखंड के स्वभाव को प्रतिबिंबित करते हैं. एक ओर जहां आप झारखंड के करोड़ों लोगों की हिम्मत हैं वहीं मैं समझती हूं कि आपकी हिम्मत झारखंड के लोग ही हैं. जैसा स्नेह और आशीर्वाद अब तक मुझे राज्य के कोने-कोने में मिला है, वह आपके प्रति लोगों के प्यार के कारण ही हो सका है.

मेरे साथ-साथ, झारखंड के लोगों ने ठाना है कि INDIA गठबंधन के उम्मीदवार सभी सीटों पर बड़ी जीत दर्ज कर सकें जिससे कि भविष्य में कोई तानाशाह षड्यंत्र रचने के पहले हजार बार सोचे. मेरे साथ-साथ, आपके करोड़ों समर्थक, आपका इंतजार कर रहे हैं. आज जब जनता से मुझे एक नई पारी की शुरुआत का आशीर्वाद मिल रहा है तो आपकी कमी सबसे ज़्यादा खल रही है.

एक नई पारी के रूप में शुरुआत पर मैं इतना ही कह सकती हूं कि मैं आपके संघर्ष और अपने झारखंड परिवार के सुख-दुख में सदैव मजबूती से खड़ी रहूंगी.

Tags:

Latest Updates