Ranchi : झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. तीन लोकसभा के साथ साथ गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां 375 बूथों पर 3,11,383 मतदाता 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस सीट पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मतदाता कतार में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
गांडेय डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, गांडेय के निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी समेत एसडीओ श्रीकांत, एसडीपीओ बिनोद रवानी समेत अन्य अधिकारी पूरी व्यवस्था पर नजर बनाये हुए हैं. कंट्रोल रूम द्वारा पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही है.
बता दें कि गांडेय विधानसभा सीट इस वक्त हॉट सीट बन गई है. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन उम्मीदवार हैं. वहीं कल्पना के लिए खिलाफ भाजपा ने दिलीप वर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं इस सीट पर इन दोनों के अलावा 9 अन्य उम्मीदवार खड़े हैं.