Ranchi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जनता से माफी मांगने को कहा है.
https://x.com/yourBabulal/status/1805482282125590614
दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर लहराने वाले राहुल गांधी से अनुरोध है कि अपने ‘दादी’ इंदिरा गांधी द्वारा की गई संविधान की हत्या, तानाशाही और दमन की 50वीं बरसी पर देश की जनता से माफी मांगे, तभी हाथ में संविधान लेकर घूमना सार्थक होगा.
आगे लिखा राहुल गांधी जनता को बताएं, कैसे प्रेस की स्वतंत्रता और स्वायत्तता पर हमला हुआ? कैसे अभिव्यक्ति की आजादी छिन ली गई? कैसे विपक्षी नेताओं को सालों तक जेल में बंद रखा गया? इंदिरा गांधी की निरंकुशता और उस दौर की भयावहता को याद कर आज भी रूहें कांप उठती हैं.
प्रधानमंत्री की कुर्सी और सत्ता के अंहकार में चूर इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र की मर्यादाओं और संविधान की पवित्रता पर जो आघात किया, वो अक्षम्य है। राहुल अगर आप सचमुच संविधान में आस्था रखते हैं तो देश की जनता से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगिए.