रिश्वत लेते रातू थाना के दारोगा को ACB की टीम ने किया गिरफ्तार

,

|

Share:


Ranchi : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रांची के रातू थाने में पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर को 35 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर एक 307 के केस को हल्का करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था.

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सत्येंद्र सिंह को एसीबी मुख्यालय रांची ले गई है. वहीं उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी.

बता दें कि रातू थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एंटी करप्शन ब्यूरो में सत्येंद्र सिंह को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप बिछाया और महिला को रिश्वत देने के लिए सत्येंद्र सिंह के पास सीएन राज हाई स्कूल भेजा.

यहां महिला ने जैसे ही सत्येंद्र सिंह को रिश्वत के पैसे दिए, जिसके बाद मंगलवार की दोपहर सत्येंद्र सिंह को महिला से 35000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

Tags:

Latest Updates