जमशेदपुर से इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार कौन, या BJP लगाएगी हैट्रिक?

, ,

|

Share:


Ranchi : भाजपा ने जमशेदपुर लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित करके झामुमो को विचारशीलता में डाल दिया है. उनके पास विधानसभा में एक भी सीट नहीं होने के बावजूद, भाजपा ने पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. वहीं, इंडिया गठबंधन के पांच विधायक होने के बावजूद, उनकी प्रत्याशी घोषणा में अटकावट है. प्रत्याशी के चयन की कवायद तो चल रही है, लेकिन नाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है. इस संदर्भ में, झामुमो ने दावा किया है कि कोल्हान की दोनों सीटें उनकी हैं. पहले, कांग्रेस ने भी अपनी दावेदारी की थी.

अबतक की चर्चा के अनुसार, झामुमो में तीन प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा चल रही है. इनमें पिछली बार आजसू के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े आस्तिक महतो, पूर्व में झामुमो के विधायक और वर्तमान में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी और मोहन कर्मकार हैं। हालांकि दो सप्ताह से इन नामों पर सिर्फ चर्चा ही हो रही, नाम घोषित नहीं किया जा रहा है.

इस बीच, भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम घोषित कर माहौल बनाना शुरू कर दिया है. भाजपा विद्युतवरण महतो के सहारे जमशेदपुर सीट पर नया इतिहास बनाने के सपने बुन रहा, क्योंकि आजतक इस सीट पर किसी प्रत्याशी ने लगातार तीन बार जीत हासिल नहीं की है.

झामुमो अपने पुराने विधायक रहे विद्युतवरण महतो को हैट्रिक बनाने से रोकने की जुगत भिड़ा रहा है. वह ऐसा प्रत्याशी खोजने में जुटा है, जो वास्तव में विद्युत महतो के विजय रथ को रोक सके. ऐसा इसलिए, क्योंकि पिछली बार 2019 में विद्युतवरण महतो ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को अबतक के रिकॉर्ड तीन लाख दो हजार से अधिक मतों से पराजित किया था.

Tags:

Latest Updates