हाथ जोड़े, गिड़गिड़ाए दुकानदार लेकिन सामान जब्त कर लेगी पुलिस

,

Share:

Ranchi : ईद, मुसमानों के लिए सबसे बड़ा त्योहार. ईद से15 दिन पहले से ही बाज़ारों में भीड़ बढ़ जाती है. जब दिन करीब आते हैं, यानि रमजान का आखिरी हफ्ता. तब तो बाजार में मानिये चलने की भी जगह नहीं होती. कुछ लोगों के लिए ईद का बाजार पैसे कमाने का अच्छा मौका होता है. इसलिए वे दुकान लगाते हैं. ताकि कुछ कमाई हो. और उनकी ईद भी खुशाल गुज़रे.

इनदिनों रांची में भी ईद को लेकर खूब रौनक है. खचाखच भरे हुए रोड. रोड पर लगे हैं चप्पल, बर्तन, इत्र वगैरा के दुकान. ईद का त्योहार साल में एक बार आता है. ईद की बाजार तीन-चार दिन ही रहती है. इसके लिए निगम व जिला प्रशासन ने कोई व्यवस्था भी नहीं की है. हम अपनी दुकान लगाएं, तो लगाए कहां.

सोमवार को रांची के मेन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस बीच सामान जब्ती के दौरान दुकानदार कुछ इस तरह ही ट्रैफिक पुलिस से मिन्नतें करते रहे. इनमें कई बुजुर्ग भी थे.

दुकानवाले मिन्नतें करते रहे. लेकिन प्रश्न ने उनकी नहीं सुनी. रोड पर सामान बेचने वालों के सामान जब्त कर लिए गए. दैनिक भास्कर में छपी एक खबर के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ने सोमवार को मेन रोड व पुरुलिया रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. ट्रैफिक डीएसपी के ने​तृत्व में ट्रैफिक थानेदार व जवानों ने अभियान में हिस्सा लिया. अभियान के दौरान मेन रोड और पुरुलिया रोड में सड़क किनारे लगी दुकानों को भी हटवाया गया.

अख़बार की मने तो इधर, ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि लगातार अभियान चलाकर बताया जा रहा है कि सड़क पर किसी तरह का अतिक्रमण नहीं करें. ठेला-खोमचा लगाने वाले सभी लोगों को कई दिनों से मना किया जा रहा है कि वे सड़क से हट जाएं. इसके बाद भी दुकानदार अतिक्रमण कर दुकानें लगा रहे हैं। इस कारण ही सोमवार को अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया.

सोमवार को, ट्रैफिक पुलिस ने सड़क किनारे अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को जब्त किया। मेन रोड पर ट्रैफिक पुलिस नगर निगम की गाड़ी लेकर वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई कर रही थी.

अख़बार ने लिखा है कि रांची में सड़क जाम और अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट की फटकार के बाद रविवार को ट्रैफिक एसपी ने मेन रोड में करीब दो घंटे घूम-घूम कर लोगों से सड़क पर अतिक्रमण न करने की अपील की थी. लेकिन, उनके जाते ही नजारा फिर पहले की तरह हो गया. सड़क पर पूरा बाजार सज गया. खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. इसीलिए सोमवार को फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

Tags:

Latest Updates