पूजा अपनी मां से कहती है कि उसको समोसा खाना है. लेकिन मां मना कर देती है. फिर पूजा मां से जिद्द करने लगती है कि उसको दोस्तों के साथ समोसा खाने जाना है. लेकिन कई बार बोलने के बाद भी मां, पूजा को समोसा खाने की इजाजत नहीं देती है. फिर पूजा अपने कमरे में चली जाती है और मां घर में खाना बनाने लगती है. वहीं, जब मां खाना बनाकर बेटी को खाने के लिए बुलाने उसके रूम आती है तो देखती है कि उसकी बेटी पूजा पंखे में दुप्पटे के सहारे लटकी हुई है. पूजा ने आत्महत्या कर ली है. यह मामला झारखंड के सिमडेगा के सदर थाना क्षेत्र के कूडरूम भंडार टोली की है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, 25 सितंबर को झारखंड में करम पर्व मनाया गया. पूजा ने भी करमा उपवास रखा था. उसके अलगे दिन यानी 26 सितंबर को पूजा ने करम डाली विसर्जन कर पारण की. सभी चीज करने के बाद पूजा, मां से समोसा खाने की जिद्द करते लगी. पूजा ने मां से कहा कि वो समोसा खाने अपने दोस्तों के साथ वीरू जाएगी लेकिन मां ने पूजा को मना कर दिया. कई बार इजाजत मांगने के बाद भी जब मां ने पूजा को इजाजत नहीं दी तब वो अपने कमरे में चली गई और मां खाना बनाने लगी. खाना बन जाने के बाद मां, पूजा को बुलाने उसके कमरे में गई तब मां ने देखा कि पूजा कमरे के पंखे पर दुप्पृटे से लटकी हुई है. पूजा को इस हालत में देख मां रोने लगी और चिल्लाकर आस-पास के लोगों के बुलाया, लोगों ने पूजा के नीचे उतारा और अस्पताल ले गए.
डॉक्टरों ने बताया मृत
पूजा को नीचे उतारने के बाद उसे तुरंत सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार मृतका पूजा कुमारी कस्तूरबा गांधी स्कूल सिमडेगा में दसवीं की छात्रा थी. इस बार इसे मैट्रिक का एग्जाम लिखना था.