झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सीएम ने इस पत्र के जरिए पीएम से सरना धर्म कोड पर जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह किया है. इसकी जानकारी खुद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीटर हैंडल ने शेयर कर दी है. इस ट्वीट में उन्होंने पत्र की कॉपी के साथ पीएमओ को भी टैग किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए लिखा “ जिस पर आप समाज के वंचित वर्गों के कल्याण के लिए तत्पर रहते हैं उसी प्रकार इस देश के आदिवासी समुदाय के लिए भी सरना कोड पर निर्णय लीजिए.
सीएम ने क्या लिखा
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा “देश का आदिवासी समुदाय पिछले कई सालों से अपने धार्मिक अस्तित्व की रक्षा के लिए जनगणना कोड में प्रकृति पूजक आदिवासी/सरना धर्मावलंबियों को शामिल करने की मांग को लेकर संघर्षरत है. मैंने पत्र लिखकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से देश के करोड़ों आदिवासियों के हित में आदिवासी/सरना धर्म कोड की चिरप्रतीक्षित मांग पर यथाशीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की कृपा करने का आग्रह किया है. मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री जी समाज के वंचित वर्गों के कल्याण के लिए तत्पर रहते हैं उसी प्रकार इस देश के आदिवासी समुदाय के समेकित विकास के लिए पृथक आदिवासी/सरना धर्मकोड का प्रावधान सुनिश्चित करने की कृपा करेंगे. जोहार!.”
देश का आदिवासी समुदाय पिछले कई वर्षों से अपने धार्मिक अस्तित्व की रक्षा के लिए जनगणना कोड में प्रकृति पूजक आदिवासी/सरना धर्मावलंबियों को शामिल करने की मांग को लेकर संघर्षरत है।
मैंने पत्र लिखकर माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से देश के करोड़ों आदिवासियों के हित… pic.twitter.com/svvzDaTq7C— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 27, 2023